अश्विन यादव/उज्जैन!! श्री राधा मदन मोहन मंदिर भरतपुरी महाश्वेता नगर में प्रभुपात मेमोरियल फेस्टिवल आयोजित किया गया। जिसमे उज्जैन के GBC मेंबर श्री श्री भक्तिचर स्वामी महाराज का जन्मदिन भी आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में स्वामी के दूर दूर विदेशों से अमेरिका, नेपाल, जर्मनी आदि से भक्त एवं शिष्य आये है। यह कार्यक्रम कई दिनों तक आयोजित होगा, यह पूरा कार्यक्रम मंदिर परिसर ने आयोजित किया गया।