मो. सईद/उज्जैन!! उज्जैन में सी ए ए का विरोध में धरना प्रदर्शन दिन-ब-दिन अपने पांव पसारता जा रहा है चारों ओर जिधर भी निगाह घुमाओ बेगम बाग की सड़कें आंदोलनकारी महिलाओं पुरुषों और बच्चों से पटी पड़ी है चारों ओर इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय के नारों से गूंजती यह गलियां महाकाल की इस नगरी की आबोहवा को गर्म कर रही हैं कड़ाके की ठंड में यहां महिलाओं बच्चों पुरुषों का ताता लगा हुआ है उज्जैन का बेगम बाग बना शाहीन बाग में आज ए आई एम आई एम प्रदेश प्रवक्ता विजय सिंह जाटव दानिश पठान साहब डॉक्टर साहब शाहरुख हुसैन भीम आर्मी से सुनील असते जी सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के राव आंदोलन का संचालन कर रहे लोग मंच पर उपस्थित थे मंच के माध्यम से उन्होंने अपने विचार आमजन तक रखें वही मध्य प्रदेश मैं शाहीन बाग बने पूरे प्रदेश के आंदोलन को इंडिया टीवी 360 की पूरी टीम सेंट्रल इंडिया इंचार्ज सुनील विधि के नेतृत्व में करके चैनल के माध्यम से इस आंदोलन को आमजन तक पहुंचा रही है।