मोहम्मद सईद/उज्जैन!! राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सैयद साहिबे आलम साहब की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुस्तफा खान पठान की अनुशंसा पर जहीर मुगल को राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश का प्रभार सौंपा मुगल की नियुक्ति पर प्रदेश भर में मुस्लिम समाज जनों में खुशी की लहर है मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आतिशबाजी भी की गई है मुगल के समर्थकों द्वारा उनकी नियुक्ति होने पर समाज जनों ने बधाई प्रेषित की और उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर अलीराजपुर शहर काजी सैयद अफजल मियां साहब सैयद हनीफ मियां सैयद मोहसिन मियां जुबेर निजामी अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंदेरी सिराज तन्हा आकीब कुरैशी सलमान मकरानी डॉक्टर शकील इरशाद कुरेशी हिसामुद्दीन कांट्रैक्टर फरीद पठान आरिफ खान रुहेल कुरेशी इमरान शाह इमरान खत्री जफर शैख अंसार पठान आदि ने बधाई प्रेषित की।