उज्जैन हेलाबाड़ी क्षेत्र के दो युवकों से जीवाजी गंज थाने के एएसआई रुपेश ठाकुर, कांस्टेबल आशुतोष नागर और एक अन्य ने बियाबानी चौराहे पर मारपीट की, दोनों युवकों को थाने ले जाकर अवैध रूप से लॉकअप में बंद करके मारपीट की गयी, मारपीट से दोनों युवको की हालत खराब है दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी जब एसपी सचिन अतुलकर को लगी तब उन्होंने सेट पर ही 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
शबाब खान और उमर फारूक की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था दोनों युवक बाइक को धक्का लगा कर ले जा रहे थे और आपस में द्विअर्थिय बातों में हंसी मजाक कर रहे थे, इसी दौरान पुलिसकर्मी वहां से निकले और दोनों युवकों को रोका और युवको से गाली गलौच करने लगे और दोनों युवकों को बेरहमी से मारते पीटते हुये अपने साथ थाने ले गए और लॉकअप मे अवैध रूप से दोनों युवकों को बंदी बनाकर उनके साथ जानवरो जैसा सलूक किया गया, पुलिस की पिटाई से दोनों युवकों को अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा दोनों युवक इस घटना से डरे सहमें हुये हैं।
वही दूसरी ओर एसपी सचिन अतुलकर ने बताया थाना प्रभारी सैलजा पटवा को भेजकर लॉकअप की जानकारी ली तो दोनों युवक अनाधिकृत रूप से वहां मिले जिसकी रजिस्टर में एंट्री नहीं थी इन पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच की जाएगी यह नशे में होना बताए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कार्यवाही के बाद सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार से वह रात को पुलिस कर्मियों की गश्त रवाना करने के बाद ही थाना छोड़ेंगे। मामला रविवार रात का है।
-मोहम्मद सईद(बीवीसी-519853)