ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदलते दिख रहे हैं. ईरान के प्रति नरम रुख दिखाते हुए ट्रंप ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नए समझौते की राह निकालने के लिए वह (ट्रंप) ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से बिना किसी शर्त के मुलाकात करने को तैयार हैं.
ट्रम्प ने मई में अमेरिका को साल 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था. इस समझौते पर ओबामा प्रशासन ने हस्ताक्षर किए थे, जिसे ट्रंप अब तक का सबसे खराब समझौता बताते रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले अमेरिका और ईरान के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी. दोनों देशों ने एक-दूसरे को धमकी और चेतावनी दी थी.
रूहानी से मुलाकात करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वो अभी तैयार हैं या नहीं. अभी वो मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं. मैंने ईरान समझौता खत्म कर दिया. वो एक बकवास समझौता था. मेरा मानना है कि वो अंतत: मिलना चाहेंगे और मैं उनसे, उनके तय समय पर कभी भी मिलने को तैयार हूं.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘कोई पूर्व शर्त नहीं रखी जाएगी. अगर वो मुलाकात करना चाहते हैं, तो मैं कभी भी उनसे मुलाकात करने को तैयार हूं. यह देश के लिए अच्छा है, उनके लिए अच्छा है, हमारे लिए अच्छा है और पूरी दुनिया के लिए अच्छा है. बिना किसी पूर्व शर्त, अगर वे मिलना चाहते हैं तो मैं मिलूंगा