विमल गौतम/इटावा!! जनपद में पुलिस कर्मियों की अभद्रता का प्रकोप थमता नजर नही आ रहा है इनका प्रकोप इतना बढ रहा कि पत्रकारों से अभद्रता करना भी इनके लिए एक आम बात हो गयी है।मामला इकदिल थाना क्षेत्र का है जहां पर एक दबंग पुलिस कर्मी शाम लगभग साढे छ: बजे अकबरपुर बम्बा की पुलिया से अपनी इनोवा गाडी से जा रहा था तबतक एक क्षेत्रीय पत्रकार के दिखजाने पर पुलिस कर्मी ने बदसलूकी का परिचय दिया तथा पुलिस कर्मी हालात कुछ अजीब करते नजर आए पुलिस कर्मी जुगेर खाँ ने पत्रकार विमल गौतम की बपौती होने की बात कही। जिसमें पत्रकार के द्वारा सिकायत करने की बात कहने पर सिकायत न करने तथा खवर न लिखने का दवाव बनाते हुए अपशब्द बोले व खवर लिखने पर लाठी बजाने की बात भी कही वहीं पुलिस ने अभद्रता के साथ पत्रकार का मोबाइल भी छीना वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के आने के बाद दबंग पुलिस कर्मी ने मोबाइल को वापस लौटाया। मामले का सिकायती पत्र पत्रकारों ने एकसाथ मिलकर सिटी एस पी को दिया जिसमें उन्होंने कार्यवाही का अश्वासन दिया व दबंग पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।