विमल गौतम सहयोगी ऋषि कांत/इटावा!! इकदिल फीडर के अंतर्गत बिधुत बिभाग की बडी़ लापरवाही आयी सामने, बिभाग ने लगाये बिधुत पोलो पर लगी आग को ग्रामीणो ने कडी़ मसक्कत कर आग बुझाने की कोशिश की। कोई भी विभागीय कर्मचारी नही आया मौके पर अगर कोई बडा़ हादसा होता है तो कोन है जिम्मेदार। विद्युत विभाग को सूचना देने के बावजूद भी नहीं आया कोई कर्मचारी। जे ई, एस डीओ भी नहीं उठाते फोन लाइनमैन को किया फोन लाइन मैंन ने फोन उठाया तो कहता मैं लाइट काट देता हूं। 7:30 बजे मुझे बता देना फिर मैं लाइट जोड़ दूंगा फ्रेंड्स कॉलोनी पी एम प्रभाकर को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी जे ई को बोलता हूं और लाइनमैन को भेजता हूं।