विमल गौतम/इटावा!! जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के निकट नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यो को लूटा हुया लोडर एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार। दिनांक 05.02.2020 की रात्रि को थाना जसवंतनगर क्षेत्र में कुछ कार सवार बदमाशों द्वारा जनपद फिरोजाबाद की तरफ आ रहे मिर्ची से भरे लोडर को लूटने के संबंध में सूचना प्राप्त हुयी इसी सूचना के आधारर पर थाना पुलिस तथा एसओजी टीम इटावा एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना कें संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं वादी लोडर चालक निजामुद्दीन की तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 46/2020 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमंर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना जसवंतनगर से दो टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमो द्वारा इलैक्ट्रोनिक/मैनुअल साक्ष्यो को एकत्रित कर विभिन्न स्थानों पर ताबडतोड दबिश देकर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। जिसमें आज दिनांक 07.02.2020 को थाना जसवंतनगर पुलिस एवं एसओजी इटावा द्वारा सराय भूपत पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेंकिग की जा रही थी। इसी दौरान इटावा की तरफ से एक कार तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा पुलिस टाम को कट मारकर भागने लगेजिसका पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो अभियुक्तों द्वारा कार को कचौरा घाट रोड की तरफ तेजी से भगाने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गाडी का पीछा किया गया । इस दौरान अभियुक्तो की कार खंभे से टकरा जाने पर अभियुक्तों द्वारा गाडी छोडकर भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की जिसमें 02 बदमाशो के गोली लगी एवं तीन बदमाशों को घेराबंदी करके पकड लिया गया एवं अभियुक्तो कें कब्जे से 4 अवैध तमंचा बरामद किये गये। अभियुक्तो द्वारा पुलिस पूछताछ में दिनांक 05.02.2020 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी लूट की घटना के संबंध में कारित करना कबूल किया है। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि लूटे गये लोडर जो कि मिर्ची से भरा था जिसको ले जा कर विधूना मंडी जनपद औरैया में रात्रि में ही करीब 26000 रुपये में बेच दिया था तथा वहॉ से लौटते समय पुजारी ढाबा के पास लोडर की एक पहिया खराब हो जाने के कारण रोड के किनारे छोड कर भाग आये थे जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया हैं तथा अभियुक्तों के कब्जे से लोडर चालक निजामुद्दीन एवं उसके साथियों के मोबाइल भी बरामद हुये है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सुरजीत यादव पुत्र रतन सिंह निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा (पुलिस मुठभेड में घायल)
2. अंकित यादव पुत्र लाल सिहं निवासी खाडे थाना ऊसराहार इटावा (पुलिस मुठभेड में घायल)
3. राहुल पुत्र रामवीर यादव निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा
4. अभिषेक पुत्र अखिलेश निवासी शाहजहॉ थाना जसवंतनगर इटावा
5. पंकज पुत्र मुकेश कुमार निवासी यशोदा नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा