विमल गौतम/इटावा!! जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निकट नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा दिनांक 25.01.2020 को हुई पुलिस मुठभेड के दौरान फरार 02 अभियुक्तों को लूट के माल सहित गिरफ्तार किया गया।दिनांक 27/28.01.2020 की रात्रि को थाना ऊसराहार पुलिस टीम संदिग्ध वाहन / व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में गस्त करते हुए ऊसराहार से पालन अड्डा की तरफ जा रही थी तभी सामने से 02 व्यक्ति सडक किनारे पैदल पालन अड्डा से ऊसराहार की ओर से आते हुए दिखाई दिये दोनों व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आवश्यक बल प्रयोग कर पीछा कर घेराबन्दी करके पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुए जिसके संबंध में उनसे पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग सडक पर राहगीरों को रोककर उनसे लूटपाट करते है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 31/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 32/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 33/20 धारा 412,414 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. पारस कुमार पुत्र राजीव कुमार नि0 ग्राम बिजनौरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज।
2. मंजीत कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 ग्राम श्यौरा पुरैला थाना ऊसराहार इटावा।
बरामदगी-
1. 01 लैपटाप सैमसंग बैग व चार्जर सहित
2. 01 मोबाइल फोन एमआई
3. 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस
4. 01 अवैध छुरी
5. 05 चैन का बैग मय कपडा राशिद
6. लूटा गया अन्य सामान तेल, साबुन,मंजन, ब्रश, दवा, टिफिन आदि।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 24/20 धारा 394 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी
2- मु0अ0सं0 25/20 धारा 307 पुलिस मुठभेड भादवि थाना किशनी मैनपुरी
3- मु0अ0सं0 31/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार इटावा
4- मु0अ0सं0 32/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार इटावा
5- मु0अ0सं0 33/20 धारा 412,414 भादवि थाना ऊसराहार इटावा
पुलिस टीम- जितेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना ऊसराहार मय टीम।