विमल गौतम/इटावा!! कस्बा इकदिल मोहल्ला कछियाँत से प्रारंभ हुई तथागत गौतम बुद्ध की शोभयात्रा इकदिल मैन चौराहा बीच बाजार होते हुए इकदिल की कई गलियों में होते हुए गुजरी और वापस नगर पंचायत इकदिल बारात घर मोहल्ला कछियाँत मे समापन किया गया तथागत गौतम बुद्ध, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बड़ी धूमधाम से रैली का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ नवल किशोर शाक्य, सुधा शाक्य, रघुराज शाक्य, महाराज परमानंद शाक्य, श्यामानंद डुले राजपूत, शिवम इत्यादि लोग मौजूद रहे।