विमल गौतम/इटावा!! इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर रीतौर गांव के सामने गांव के ही ब्रजनन्दन तिवारी पुत्र राधामोहन तिवारी उम्र 16 वर्ष साइकिल से इकदिल कोचिंग पड़ने आ रहा था तभी पीछे से आ रहे डम्फर ने उसे रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना दिन के 1 बजे की है। ब्रजनन्दन तिवारी कक्षा 11 में ज्ञान स्थली ने पड़ता था। वह इकलौता पुत्र था उसकी बहिन प्रीति व छोटी बहिन अनुष्का है। माँ सरिता तिवारी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इकदिल पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घण्टा तक से जाम लगाए रखा था और ग्राम वाशियो ने कहा जिले के बड़े अफसर नही आयगे तब जाम खुलेगा मौके पर एस पी सिटी डॉ रामयश ओर सीओं सिटी वैभव पांडेय ओर कोतवाली इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइन थाना अध्यक्ष थाना बसरेहर थाना अध्यक्ष थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एसआई राजकुमार शर्मा क्यू आर टी टीम पहुंचकर एसपी सिटी और सीओ सिटी ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और आश्वासन दिया कि डंपर वाले खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ग्राम की सड़कों पर ब्रेकर लगवाए जाएंगे और शव को पोस्टमार्टम हाउस इटावा भेजा।