विमल गौतम/इटावा!! इंगुर्री रजवाहा मैं अधिक पानी आने के कारण। बंबा में खंदी फटने के कारण लगभग 40 से 50 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है पूरे खेतों मे पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। किसानों की कड़ी मेहनत से गेहूं की फसल तैयार हुई थी और साल भर की मेहनत पूरी तरीके से बर्बाद हो गई। नहर विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक खंदी बन्द करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। किसानों की माने तो नहर विभाग इस प्रकार के काम कई बार ठेंगा दिखा कर कार्य करता है। और जब धान की फसल हो तो पानी किसान को नहीं मिलता है गेहूं की फसल पर किसानों के खेतों में खंडी फटती है क्योंकि पानी अधिक दिया जाता है जिसके कारण किसान परेशान रहता है। अमर सिंह, चौबे सिंह, रामसेवक बजरंगी लाल, राज नारायण, दीप सिंह, रमेश चंद, सुरेश चंद, अशोक, पंचम, जयपाल, आदि लोगो की गेंहू की फसल जलमग्न हुई है।