विमल गौतम/इटावा!! अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुसार आज थाना सिविल लाइन अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को दो मोटरसाइकिल व एक चारपहिया वाहन समेत गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बताया गया कि उक्त वाहन चोर चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल अपाचे व पल्सर को बेचने की फिराक में आ रहे हैं। जिसे तत्काल पुलिस द्वारा लायन सफारी के अंतर्गत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपना नाम प्रवीण उर्फ मंगल पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम हरचंद्रपुरा थाना सिविल लाइन इटावा व रविकांत पुत्र घनश्याम निवासी नगला बाबा थाना सिविल लाइन इटावा बताया व पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल हमारे द्वारा ही चोरी की गई हैं। व एक स्कॉर्पियो कार नोएडा से चोरी की गई थी। जिसको हमने चांदमारी बट की झाड़ियों में छुपा के रखा हुआ है। अभियुक्तों के बताएं जगह पर प्राप्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया व वाहन चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की।