- इंदौर शीतल नगर में डैनेज का गंदा पानी पीने से लोग बीमार।
- बाणगंगा के शीतल नगर कुशवा नगर के पास इंदौर नलों में नर्मदा का गंदा पानी आने से कई लोग बीमार।
- शीतल नगर के रहवासी 5 से 6 महीनों से नलों में डैनेज का पानी पी रहे हैं।
- नलों में गंदा पानी व कीटाणु आ रहे हैं।
- यहां के रहवासियों का कहना है कि हमने पार्षद को भी कई बार शिकायत की। नगर निगम में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
- रोड पर भी जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं रोड पर गंदा पानी जमा हो रहा है।
- बच्चे स्कूल जाते हैं निकलते हैं तो कपड़े गंदे हो रहे हैं गड्ढे मे पानी जमा हो रहा है।
-रिपोर्टर- बी. एल. खेर