इंदौर: टीसी देने की एवज में प्रधानाचार्य कर रहे थे 11 हज़ार रुपये की मांग। मामला इंदौर के नगीन नगर एयर पौंड रोड का है। सिटी पब्लिक हाई सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाले 3 छात्र किसी अन्य स्कूल मे पढ़ना चाहते थे जोकि उनके घर के पास था आने जाने की सहूलियत को देखते हुए घर के पास दाखिला लेना चाहते थे इसी सिलसिले मे अपने अभिभावकों के साथ छात्र जब टीसी लाने विध्यालय पहुचे वहा प्रधानाचार्य ने नानुकुर करने के बाद 11000/- की मांग की परिजन दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के सदस्य बी.एल. खेर के संज्ञान में आया मामले की गंभीरता को देखते हुये उन्होने मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया तथा स्कूल प्रशासन से बात कर छात्रों की सहायता कर टी.सी दिलवाई।
टीसी मिलने क बाद छात्र और उनके परिजनों ने दिल्ली क्राइम प्रैस और बीएल खेर को धन्यवाद कहा।