रीवा जिले के जनपद पंचायत सभागार में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एकदिवसीय जिला स्तरीय V.L.E कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हुआ| साथ ही C.S.C, V.L.E के लिए आयोजित आर्थिक गणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारीयों को आर्थिक गणना ऐप के माध्यम से ईन्यूमरेटर एवं सुपरवाइसर के कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया गया| सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय V.L.E कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए हुए इस आयोजन में 350 से भी ज्यादा VLE कर्मचारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त की | सी.एस.सी टीम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद द्विवेदी ने कहा कि यह आर्थिक गणना हमारे ग्रामीण क्षेत्रो का विकास करने में सहायक होगा इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु इस सर्वेक्षण की सही गणना करने में ग्रामीणों की मदत करेंगे, इसके साथ ही सभागार में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे CSC जिला प्रबन्धक रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि यह आर्थिक सर्वेक्षण इस बार मोबाइल एप के माध्यम से होगा इसके कारण गणना जल्दी पूरी होने की संभावना है | बता दें की इसके पहले आर्थिक गणनायें ऑफलाइन होती थी
जिसके कारण गणना में समय लगता था|