ट्रेन नम्बर 12988 अजमेर-सियालदाह में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुयी।सूचना स्कोर्ट कर्मियों दी गयी।वो कोच में महिला के पास गए और उसके परिजनों को धीरज बँधाया साथ ही सूचना AMBULANCE की व्यवस्था हेतु थाना जीआरपी इटावा को दे दी।
आनन-फानन में ट्रेन इटावा पर स्टोपेज न होते हुए भी रुकवायी और AMBULANCE से हॉस्पिटल ले गए,जहाँ उसने लड़के को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। -अनुराग चौधरी