मो. आदिल/कछौना!! आधार कार्ड के बगैर कोई भी शासकीय योजनाओं का लाभ लाभार्थी को नहीं मिल सकता, ठीक उसी तरह बिना आय प्रमाण पत्र के सरकार की कोई भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन ही पात्र नहीं हो सकेंगे। आवेदन करने हेतु समय व रुपया मोहताज का भी लगता है। सरकार को आय सर्टिफिकेट बनाने का तहसील स्तरीय अभियान चलाकर, भूमिहीन 46000रुपये तक की आय वर्ग के लोगों को लेखपालों के माध्यम से आय प्रमाण पत्र बटवाने को राज धर्म में शुमार करना चाहिए। गांव गांव में कई निराश्रित बृद्घ, आय प्रमापत्र के अभाव में पेंशन आदि से वंचित हैं टीम सदभावना गावों में चौपाल कर,पात्रों को चिन्हित करवा कर आवेदन कराएगी।