अमरीश शाक्य/आगरा!! हैदराबाद में हुई डॉ प्रियंका की रेप के बाद हत्या ने एक बार फिर से दामिनी केस की याद ताजा कर दी देश भर मे रोष है। लोग गुस्साये हैं। सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बाँदा के माहेश्वरी देवी चौराहा मे बलात्कार के मामलों मे त्वरित व कठोर कानून बनाने की मांग हो रही हैं। बाह के कस्वां जरार मे विशाल कैंडल श्रद्धांजलि व कठोर कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया और दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए केंडिल जला कर शोक संवेदना व्यक्त की इस अवसर पर प्रदीप चौहान, वाशिम पठान, सनी कुमार, पुलकित भदौरिया, ध्रुव तोमर, देवकीनन्दन, अलोक झाँ आदि मौजूद रहें।