रनवीर सिंह/आगरा!! तहसील बाह के ग्राम पंचायत बड़ौस का मामला प्राथमिक विद्यालय बड़ौस बाह मैं तैनात प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह करते हैं अपनी मनमानी स्कूल खुलता है 8: 30 बजे और प्रिंसिपल आते हैं लेट यहां तक कि बच्चों की स्वास्थ्य के साथ भी कर रहे खिलवाड़ बच्चों को खिलाया जाता है कीड़ों मकोड़ों से गुना आटा विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का कहना है कि हमें मिड डे मील में सिर्फ चावल दिए जाते हैं और कुछ नहीं दिया जाता मिड डे मील भी खराब सामग्री से बनाया जाता है जो बच्चों की स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है जब हमारी फास्टर न्यूज़ टीम ने प्रिंसिपल साहब से इस विषय पर जानकारी लेने की बात कही तो प्रिंसिपल साहब कैमरे को बंद रखकर बात करने के लिए कहा और कहा अगर आप कैमरा चलाओगे तो कुछ नहीं बोलूंगा और कैमरे की नजर से बचने की कोशिश की आप देख सकते हैं वीडियो में प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह की अकड़ जो कैमरे की नजर से कतराते ही नजर आए आखिर बच्चों की सेहत के साथ कब तक खिलवाड़ होता रहेगा इनके खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा।