सलोनी पांडे !! आगरा में झमाझम बारिश होने से शहर के कई इलाकों में हुआ जलभराव।
- हर बार की तरह इस बार भी थाना एत्माउद्दौला स्थित प्रकाश नगर की पुलिया में जलभराव के कारण ईटो से भरी ट्रॉली डूबी।
- यही हाल शहर के अन्य हिस्सों का भी है।
- बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
- ताज नगरी का यह हाल देख शैलनी भी परेशान हैं।