अमरीश शाक्य/आगरा!! तहसील बाह के तोड़ी पुरा गाँव में कुछ युवक भारत सरकार द्वारा कराई जा रही आर्थिक जनगणना में लगे हुए युवकों द्वारा परिवार की जानकारी मांगी तो गांव की व्यक्ति बृजेश S/O रामप्रसाद निवासी तोड़ीपुरा ने युवकों के साथ अभद्रता करते हुए युवकों को बंदी बना लिया। युवकों द्वारा व्यक्ति को समझाए जाने पर भी नही माना और युवकों को लूट, चोरी के झूठे केश मैं फ़साने की धमकी दे डाली।