अनीष खाँन/आगरा!! बालिका सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कवच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया देश में बढ़ रहे अपराध में सबसे पहले यूपी का नाम आता है जिसमें देखते हुए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं महिला सुरक्षा को लेकर सरकार ने कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था की है। ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के सेंन्ट आर एस पब्लिक स्कूल में आत्म सुरक्षा करने के लिए शिविर लगाकर दांव-पेच सिखाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोसाइटी की अध्यक्ष पहुंची। मीडिया से बात करते हुये उन्होने बताया कि बलात्कार, यौन शोषण और यौन अपराधों के लिए भारत में भी सऊदी अरब जैसे कठोर कानून की जरूरत है। बलात्कारियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया की सोसाइटी निर्देशक द्वारा पूरे जिले में जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। उन शिविरों में महिलाओं और बेटियों को अपनी सुरक्षा करने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें कॉलेज की छात्राएं और महिलाएं अपनी खुद की सुरक्षा कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।