अमरीश शाक्य/आगरा!! बाजार जा रहे युवक को हथौड़ी से मार कर किया लहूलुहान। मामला आगरा के जरार कस्वे के मैन बाजार का है जहां रामलखन पुत्र हेमेंद्र भीमसेन पुत्र अमरचंद्र बाजार में सिम लेने गए थे। इसी बीच पप्पू सुनार के चारों पुत्र वहाँ आ धमके और गालीगलौज के बीच दोनों युवकों पर हथौड़ी से हमला कर घायल कर दिया, दुकानोदारों ने बीच बचाव कर युवकों को शांत कराया, मामले की पुलिस जांच कर रही है।