हरेन्द्र शर्मा/फराह!! फराह ब्लॉक के गांव गढ़ी पचौरी में रखी हुई करब में सुबह लगभग 4:30 बजे आग लग गई। करब गजेंद्र पचौरी नाम के एक किसान की थी। गहरा धुंआ उठते देख लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। बताया गया है कि आग लगने से किसान को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। लेकिन आग किस कारण से लगी इसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।