रनवीर सिंह/पिनाहट!! आगरा पिनाहट ब्लॉक कार्यालय में सीडीओ जे रीभा का निरिक्षण, ब्लॉक परिसर में गंदगी को लेकर एडीओ को लगाई फटकार, पौधा रोपण ना होने की वजह से एडीओ एसबी का वेतन रोका, मनेरगा और राज्य वित्त की फाइलों में मिली गड़वड़ी, 6 सेकेट्री का वेतन रोका एडीओ पंचायत का भी वेतन रोका, एक रोजगार सेवक मिला अनुपस्थित उसे हटाने का निर्देश दिया.