रनवीर सिंह/पिनाहट!! बाह तहसील के अंतर्गत नीमडांडा आरसीएस कॉन्वेंट स्कूल में मुख्य बिंदुओं को लेकर निषाद लोधी कश्यप युवा संगठन की बैठे हुई। जिसकी अध्यक्षता जगन्नाथ मुखिया ने की। संचालन नंदकिशोर निषाद लोधी कस्यप युवा संगठन के अध्यक्ष ने की। बैठक का मुख्य बिंदु बाह ब्लाक के निषाद लोधी कश्यप युवा संगठन का गठन किया गया। तथा समाज को संगठित रहते हुए गुहाराज निषादराज की जयंती निकालने के संबंध में चर्चा हुई। इसमें युवाओं ने पर चढ़कर हिस्सा लिया। सुखदेव वर्मा ने बताया की लोधी निषाद कश्यप के अध्यक्ष द्वारा ब्लॉक अध्यक्षों का गठन किया गया है। इस मौके पर नंदकिशोर फौजी, राजा राजपूत, नरेंद्र सिंह ,अजय राजपूत, अवनीश निषाद, राजकुमार राजपूत, संतशरण वर्मा, लेखराज सिंह, नेत्रपाल सिंह, सोनू वर्मा ,सौरव सिंह, शशिकांत, आरपी सिंह, वीरेंद्र राजपूत, विनोद राजपूत, अरविंद राजपूत, विष्णु प्रताप वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।