आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र स्थित थाना निबोहरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में दूसरे राज्य की अवैध शराब के साथ शराब बनाने के प्रयोग में लाए जाने वाला केमिकल बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस और आबकारी टीम ने सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में करीब 40 पेटी अवैध देसी शराब समेत 80 लीटर मिथाइल एल्कोहल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तो वहीं शराब तस्कर के कब्जे से एक अवैध राइफल बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए व्यक्ति को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निबोहरा बीआर दीक्षित ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्टर-रविन्द्र सेजवार
आगरा, उत्तरप्रदेश।