रविन्द्र सेजवार/आगरा!! आगरा में दूध के नाम पर खुलेआम सफेद जहर बेचा जा रहा है जगह-जगह दूध की डेरियां बन गई है। शहर से लेकर देहात तक हजारों जगह मिलावटी दूध का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। दूध का काला धंधा करने बालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होने के कारण सफेद जहर का कारोबार खूब फल फूल रहा है। एफडीए की टीम भी एक-दो कार्यवाही कर चुपचाप बैठ जाती है इसी कारण दूध का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। यह कोई पहला मामला नहीं है आगरा में नकली दूध और घी का काला कारोबार करने वाले पहली बार पकड़े गए हो इससे पूर्व में भी कई जगह अवैध कारोबारी गिरफ्तार हुए थे लेकिन कठोर कार्रवाई न होने के कारण फिर से अवैध धंधा फल फूलने लगा है। पूरा मामला थाना खेरागढ स्थित सिंगर डेरी का है जहाँ खाद्य विभाग और एसडीएम द्वारा छापे मार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने लगभग 50000 लीटर जहरीला दूध बरामद किया वहीं नकली दूध बनाने का भारी मात्रा में सामान भी मिला। अधिकारी डेयरी संचालक से पूछताछ करने में लगे हुए है। पूछताछ के बाद ही पूरा मामला निकलकर सामने आएगा।