रविन्द्र सेजवार/आगरा!!
- थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई पूर्व मैं डकैती के दो आरोपियों को थाना मलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी हुई बरामद।
- 17 अक्टूबर को थाना क्षेत्र मलपुरा स्थित दक्षिण बाईपास पर पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक को एक मैक्स पिकअप गाड़ी से ओवरटेक करके रोककर ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक में लदे हुए माल को लूट कर ले गए थे लुटेरे।
- 20 अक्टूबर को दो लुटेरों को गिरफ्तार कर व ट्रक पुलिस ने बरामद कर लिया था।
- दो लुटेरों पूर्व में जा चुके हैं जेल।
- थाना मलपुरा पुलिस लुटेरों के अपराधिक इतिहास जानने का कर रही है प्रयास।