ओमप्रकाश सिंह/आगरा!! जिला आगरा थाना फतेहबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैमपुर मुड़िया में राशन डीलर की दुकान का प्रस्ताव किया गया इस दौरान श्रीकान्त सिसौदिया का निर्बोध खुली मीटिंग में जोरदार समर्थन के साथ चुनाव कर लिया गया। बैठक के अध्यक्ष ग्राम प्रधान मुकेश एवं सचिव हरीशचंद्र ने की इस प्रस्ताव में सभी ग्राम वासियों ने अपना समर्थन श्रीकान्त सिसौदिया को दिया। वहीं दूसरे पक्ष में कोई खड़ा नहीं हुआ गांव के सभी लोगों का समर्थक देखते हुए अधिकारियों ने सर्व संपत्ति से श्रीकान्त सिसोदिया को विजय घोषित कर दिया तथा उनके नाम राशन डीलर की दुकान प्रस्ताव पारित कर दिया उसके बाद श्रीकान्त सिसोदिया ने खुश होते हुए कहा कि जनता ने मुझको राशन की दुकान दिलाई है उसको मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चलाऊंगा और किसी को राशन से संबंधित कोई परेशानी नहीं होने दूंगा।