रविन्द्र सेजवार/आगरा!! थाना मनसुखपुरा के अंतर्गत गांव मल्लकापुरा में बल्ब ठीक कर रहे किशोर को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई, जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मल्लकापुरा गांव निवासी अवधेश पुत्र बालादीन उम्र करीब 16 वर्ष अपने खेत पर बनी झोपड़ी मे लगे बल्व का विद्युत तार ठीक कर रहा था। तभी उसी दौरान किशोर को हाथ में विद्युत करंट लग गया। जिससे करंट लगने से किशोर जमीन पर गिर पड़ा, चीख-पुकार सुनकर अन्य पड़ोसी किसान एकत्रित हो गई उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी,परिजन किशोर को तत्काल सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।