रविन्द्र सेजवा/आगरा!! एत्माद्दोला कोतवाल ने निभाया एक पिता का फर्ज। एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के घाट बजरिया के पास स्टेसन रोड पर हुई थी मंदबुद्धि महिला के साथ दरिंदगी। इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दिया था दम,पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो पाई थी महिला की शिनाख्त। थाना प्रभारी एत्माद्दोला उदयवीर सिंह मलिक ने पूरे विधि विधान से आज अपने हाथों से किया महिला का अंतिम संस्कार।