दिल्ली: आकाशवाणी से सेवारत रहे चाँद सेठी तथा नन्द किशोर गुप्ता( नीति आयोग)संयोजक दिल्ली प्रदेश भा. ज.पा. ने शनिवार को अम्बिका प्रसाद गुप्ता (नेशनल एडवाइजर) द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर संगठन के उद्देश्य से अवगत होकर भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्या को खत्म करने के लिए संगठन में शामिल होकर जन जागरण की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए संगठन के उद्देश्य को सराहा एवं स्थानीय समस्या समाधान के लिए संदेश दिया कि हर नागरिक को जागरूक होना जारी है। कार्यक्रम में संगठन के राज्य सलाहकार शिवधर राय (भा. ज.पा. पूर्वान्चल मोर्चा) एवं उनके सहयोगी जिला सलाहकार अरविन्द कुमार ,ने सदस्यो को अपने उपलब्धियों के बारे में पूरी जानकारी बताकर लोगो को उत्साहित किया। अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभान्वित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
-सतीश कौशिक की रिपोर्ट