संवाददाता-सुरेश कुमार राजपुरोहित!! रविवार शाम 6:00 बजे के करीब दादर से चलकर बीकानेर की ओर जाने वाली दादर बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12490 में S-7 में बैठे शख्स को एक अज्ञात महिला और एक पुरुष ने चाकू मारने की कोशिश। उसी ट्रेन में दिल्ली क्राइम मेंबर रणछोड़ सिंह उपस्थित थे। जिन्होंने स्टीठी स्तिथी का जायजा लिया मामले की सूचना आरपीएफ़ पुलिस को दी। वलसाड रेलवे प्लेटफार्म पर गाड़ी 30 मिनट तक वलसाड प्लेटफार्म पर खड़ी रही और पुलिस ने जांच की अज्ञात शराब पिए हुए थे। उनके साथ में की बोतल पकड़ी गई। रेलवे पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।