दिल्ली: मोती नगर के बसई दारापुर में एमसीडी प्राइमरी स्कूल के सामने सट्टा और शराब का धंधा अवैध रूप से फल फूल रहा है। इसको लेकर आम लोग कई बार शिकायतें भी कर चुके, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मोती नगर के बसई दारापुर में सट्टे की खाईबाड़ी बड़े पैमाने पर की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसका असर युवाओं पर पड़ रहा है। बड़े पैमाने पर असामाजिक तत्व शराब पी कर मोहल्ले मे हंगामा करते है, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इस जगह यह अवैध शराब और सट्टे का धंधा होता वही पास ही में स्कूल है आए दिन बालिकाओं के साथ छेड़-छाड़ के मामले देखने को मिलते है। स्थानीय लोग अपने लड़कियों को स्कूल भेजने से डरते है। सामाजिक संस्थाओं और क्षेत्र के संभ्रात नागरिकों ने इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी अवैध कारोबार से काफी परेशान हैं, क्योंकि कई परिवारों के युवा अपना जीवन इस अवैध कारोबार में खराब कर रहे हैं। युवा वर्ग शराब की लत में पड़ रहा है। बसई दारापुर में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की मंडलियां भी आम हो गई हैं।