दिल्ली – महावीर एन्क्लेव पार्ट-2 बी ब्लॉक में कई प्राइवेट स्कूलो के आस पास एवं उपरोक्त स्थानों पर अवैध शराब, अन्य नशीले पदार्थो एवं सट्टा का धंधा हो रहा है इसको लेकर कई बार परेशान नागरिको द्वारा शिकायते की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। विनय सांसी द्वारा गली नो- 24 में एवं सोनम द्वारा गली नो- 21 और 29 एवं इनके एक अन्य रिस्तेदार द्वारा गली नो-31 मैं इन गलत कामो को अंजाम दिया जा रहा है।
महावीर एन्क्लेव पार्ट-2 बी-ब्लॉक, अवैध शराब नशीले पदार्थो सट्टा एवं अन्य कई प्रकारो की गलत गतिविधिया का केंद्र बन गया है।इसका असर युवाओ पर पड़ रहा है बड़े पैमाने पर असामाजिक तत्व शराब पीकर मोहल्ले मैं हंगामा करते हैं इनके द्वारा चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाता हैं आय दिन बालिकाओं के साथ छेड़ छाड़ के मामले देखने को मिलते हैं। स्थानीय लोग अपनी लड़कियों को स्कूल भेजने से डरते हैं स्थानीय RWA एकता कमेटी द्वारा कई बार पुलिस को शिकायत भी किया गया लेकिन शिकायत कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय निवासी अवैध शराब एवं अन्य कारोबार से काफी परेशान हैं। क्योकि कई परिवारों के युवा अपना जीवन इस अवैध रूप से चल रहे कारोबार मैं ख़राब कर रहे हैं।
यहां के युवा अवैध शराब के जाल में बुरी तरह फंस चुके हैं। इन्होने अपनी दस पंद्रह की मंडलिया बना ली हैं ये लोग नशा करने के बाद इतवार रोड में गली नो- 29 एवं पतली गली नो-28 और 29 के टक्कर पर इकठ्ठे होते हैं। ये शराबी शाम को 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक माकन नो- बी- 320 एवं 319 के पास बने चबूतरों पर बैठकर हुड़दंग मचाते हैं कई बार ये लोग गली नो-29 के गेट के बीचोबीच खड़े हो जाते है इससे महिलाओं एवं लड़कियो को आने जाने में परेशानी होती हैं। क्रप्या इस पर उचित कार्यवाही की आवयश्कता हैं।
प्रमोद कुमार जायसवाल
BVC NO-:507168,