रामहरी/अलीगढ़!! सरस्वती मां की वंदना से हुआ शुरू हुआ बोहरे हरि सिंह रामनगरिया में हाई स्कूल व इंटर के विद्यार्थियों का विदाई समारोह। समारोह में बच्चों ने अपने संबोधन में कुछ ऐसी बात कहीं जो दिल को छूने वाली थीं उन्होने कहा आदमी को अपने लक्ष्य से नहीं भटकना चाहिए। इसी लक्ष्य शब्द को लेकर स्वामी विवेकानंद को भी याद किया स्वामी विवेकानंद ने कहा था मनुष्य को अपना एक लक्ष रखना चाहिए जिससे वह सफलता की सीढ़ी चढ़ सके, जो मनुष्य अपने लक्ष्य से भटक गया वह अपनी जिंदगी से भटक गया। समारोह में प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह, धरमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, महेश कुमार, रिंकू सिंह, वीरेंद्र सिंह, राखी मैडम आदि अध्यापकों नें छात्र-छात्राओं को संदेश दिया लगन और ईमानदारी से अपना कार्य करें, जिसे अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन करें।