राम हरी/अलीगढ़!! प्रकाश चंद्रा की पत्नी की सड़क हादसे में मौत जनपद हाथरस के ग्राम अजरोई निवासी प्रकाश चंद्रा अपने बच्चों को बाइक से लेकर दिल्ली जा रहे थे रास्ते में अलीगढ़ के कछवा खेर में बाइक फिसल जाने से ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्राली के पहिए से रीना देवी का दाहिना पैर टूट गया घटना तारीख 17 की है 108 एंबुलेंस ने अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया बाद में परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल डॉ दिनेश शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया डॉ दिनेश शर्मा ने श्री राधा माधव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया 3 दिन बाद डॉ दिनेश शर्मा ने ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में मरीज को ले गए एक 10 मिनट बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया उसके बाद केके हार्ट सेंटर में डॉक्टरों ने भर्ती कराया 20 मिनट बाद के के हाथ सेंटर में मरीज को मृत घोषित कर दिया इस घटना को लेकर गांव व परिवार वालों में दुख का माहौल और मातम छाया है।