रामहरी/अलीगढ़!! गोंडा क्षेत्र के ग्राम नगला कलुआ मे विकलांग विजयपाल पुत्र राम सिंह अपने चार बच्चों इनमें छोटा बेटा विकलांग है। इनके पास जमीन है। रहने के लिए आवास भी नहीं है। गांव में ही सड़क किनारे पड़ी बचत में झोपड़ी डालकर अपना गुजारा कर रहे हैं। विजयपाल अपने परिवार का गांव गांव ढकेल लगाकर ब मुश्किल से बच्चों की गुजर बसर कर रहे हैं। इनको सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ भी मिल सका है। मौके पर ग्रामवासी बृजेश कुमार गौतम, चंद्रपाल सिंह, श्रीपाल सिंह, शीला देवी, ओमवती देवी, मनीषा बेगम, मीना देवी आदि लोग मौजूद थे।