रामहरी/अलीगढ़!! दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह का गोण्डा मुरवार पर हुआ जोरदार स्वागत। अपने संबोधन में उन्होंने धारा 370 व 35 अ के हटाने पर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने जल्द से जल्द रुके हुए कार्य भी जल्द से जल्द होंगे ऐसा अस्वासन भी दिया। लोगों द्वारा आवारा गोवंश के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्द गोवंश के लिए भी गौशालाओं का निर्माण हो गया है, जिस जगह होना बाकी है करा दिया जाएगा, जिससे सभी गोवंसो को जल्द से जल्द गोशाला भिजवा दिया जाएगा सर्वप्रथम युवा भाजपा नेता सुधीर गुप्ता के द्वारा माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गया। राजयमंत्री रघुराज सिंह ने इगलास विधानसभा के गाँव चिकावटी, जिरौली, खेड़ा खुशखबर,बुलाकगढ़ी, सैमला, मूसेपुर, नगला जुझार, मुरवार, रफ़ायतपुर आदि का भ्रमण किया साथ में नरेंद्र सिंह(नीशू ठाकुर) सुधीर कुमार गुप्ता सौरभ गुप्ता श्याम गुप्ता, रमेश पाण्डेय, दिनेश चौधरी, अरूण फौजी, योगेंद्र सिंह, नवीन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।