राम हरी/अलीगढ़!! गोण्डा मुरवार में निकाली गई काली मां की शोभायात्रा जिसकी जगह-जगह गांव वालों ने उतारी आरती क्वार पछ की नवरात्रों में नौवीं के दिन हर साल की तरह इस साल भी काली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें माता दुर्गा की झांकी निकाली जो अद्भुत थी सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने शोभायात्रा में सम्मिलित हो अपने जीवन को धन्य किया शोभायात्रा शिव मंदिर पर से होती हुई मुरवार पैठ स्थान पहुची जहाँ समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने आरती उतारी गई फिर शोभायात्रा पथवारी माता के दरबार पहुँची जिसमे राजेश कुमार, इसपाल सिंह, अमन, कृष्ण कुमार, महेश, राजू गौतम, सुभाष, कालू, आदि लोग मौजूद थे।