रामहरी/अलीगढ़!! इगलास क्षेत्र के ग्राम नगला बलराम व करथला गांव के पास कार से अचानक रोड पर सांड टकरा गया जिससे कार अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई गाड़ी ने तीन पल्टी लगाकर पेड़ से जा टकराई गाड़ी नंबर एचआर 30 एल 10 34 स्विफ्ट डिजायर जिसे गाड़ी चालक भूरा पुत्र रुस्तम सिंह गहलऊ गाड़ी चला रहे थे गाड़ी में तीन लोग सवार थे ऐसे हादसे के बाद भी गाड़ी में बैठे तीनों व्यक्ति बाल बाल बचे कुछ हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।