राम हरी/अलीगढ़!! ग्राम रफायत पुर में प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री वॉल ना होने के कारण आवारा पशु स्कूल के अंदर घुस जाते हैं। स्कूल के अंदर कमरों के अंदर गोबर पड़ा रहता है। बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं बचती दिन में बच्चों को पढ़ते समय कमरों में आवारा पशु घुस जाते हैं। बच्चे डर कर शोर मचाने लगते हैं मास्टरों का कहना है, अचानक आवारा पशु कमरों में घुस आते हैं किसी दिन अनहोनी हो सकती है मास्टरों का कहना है हमने ग्राम प्रधान रामपाल सिंह से शिकायत की उनका कहना है के मेरे खाते में स्कूल के लिए कोई पैसा नहीं आया है मास्टरों ने एसडीएम इगलास को भी अवगत कराया है।