राम हरी/अलीगढ़!! गोंडा क्षेत्र के ग्राम भैया की पुलिया पर उत्तर प्रदेश की बजरंग सेना की नीरज चौधरी का हुआ स्वागत बता दें कि भैया की पुलिया पर राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री नितिन चौधरी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नीरज चौधरी ने कहा कि “महिलाओं के उत्पीड़न को हम नहीं होने देंगे और “हमारी गौ माताओं पर अत्याचार करने वाले को हम नहीं छोड़ेंगे”। इस मौके पर मौजूद रहे-मुख्य अतिथि पिंकू चौधरी, दलवीर सिंह, सुनील, मुख्त्यार सिंह, राजकुमार, शिव कुमार गौतम, अनमोल ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, शिवा चौधरी, धीरेंद्र सिंह, आदि लोग।