रामहरी/अलीगढ़!! उत्तर प्रदेश इगलास विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव मे कैमथल के गाँव नगला देव मे उप-चुनाव का वहिष्कार किया। इगलास विधानसभा का उप-चुनाव के दौरान कई गांवों मे वहिष्कार किया गया कैमथल के गांव नगला देव और दौकोली व कलूआ मैं भी वहिष्कार किया गया और लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर जैसे बिजली का बढ़ा हुआ विल आवारा गोवंशों व गाँव के लिए कोई पक्की सड़क और कोई अच्छा रास्ता न होने की वजह से गाँव वालों ने किए मतदान का वाहिष्कर।