रामहरी/अलीगढ़!! अलीगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के निवास ग्राउंड में मुक्ताकाश मंच पर जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने इगलास तहसील का नया अध्यक्ष शिवा चौधरी को घोषित किया। भैया की पुलिया चौराहे पर लोगों ने पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। भूरा, शिवा, दीवान, सतवीर, साहब सिंह, राकेश डीलर, पंकज, बृजेश, पिंकू चौधरी आदि लोग मौजूद थे।