सुरेश कुमार/बानसुर!! सरिस्का के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के वाहन पर लाठीयो से हमला. मुख्य वन्यजीव की गाडी पर ग्रामीणों ने पथराव व लाठीयो से किया हमला.प्रतिपालक के गाडी का शीशा टुटने से हाथ मे लगी चोट. सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र के गांव रामपुर मे देवरा वन चौकी के पास की घटना. सुचना पर बानसुर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा मय जाब्ते व एसडीएम राकेश मीणा मौके सरिस्का बाघ परियोजना के पहुचे और घटना की जानकारी ली. गाव नाथुसर लाँज के पास देवरा मंदिर के नीचे कल शाम को मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर,डीएफओ विस्थापन जगदीश दहिया,रेंजर शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर लाठीयो व पत्थरों से वाहन का सीशा तोड दिया. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सरिस्का के अधिकारियों के साथ शाम को लाँज नाथुसर की ओर आ रहे थे।इसी दौरान देवरा मंदिर के नीचे की ओर एक युवक पेड से पत्ते काटने के लिए डंगी ले जाता दिखा. वन अधिकारियों ने युवक से डंगी छिन कर जंगल मे पेड कटाई को लेकर लताड लगाई उसके बाद युवक ने आसपास से करीब 20-25 युवको व ग्रामीणों को बुला लिया।युवको व ग्रामीणों ने वन अधिकारियों की गाडी पर पथराव किया जिससे गाडी का सीसा टुट गया. सुचना मिलने पर वन गार्ड व बाघ माँनिटिरिग से जुडे कर्मचारी वहा पहुचे तो ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की.