अमृतसर: डॉक्टर प्रभजीत सिंह न्यूरो एंड स्पाइन ने सारे देशवासियों को और पंजाब वासियों को शिवरात्रि की बधाई दी जिसमें उन्होंने देशवासियों को बताया कि अपनी डाइट का ध्यान रखें जंक फूड ना खाएं अपने बच्चों को घर अच्छा खाना बनाकर फिर उन्हें खिलाएं ताकि वह सेहत से अच्छे रह सके। उनके फ्यूचर में कोई दुख तकलीफ ना आए, तो यह मैं तहे दिल से कहता हूं के अपना ध्यान रखें और अच्छा खाना खाएं।
-नवीन करण सिंह (बीवीसी-641973)