आज अमृतसर जलियां वाले बाग में एक ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें बहुत से नौजवान वीरों ने अपना खून दान कर बहुत से लोगों की जान बचाने का दावा किया इस मौके पर बीइंग ह्यूमन ब्लड डोनेट सोसायटी रजिस्टर्ड की ओर से 47वां ब्लड कैंप लगाया गया। इस मौके पर फाउंडेशन प्रेसिडेंट मिस्टर मणिकरण टला और केडी हॉस्पिटल की मैनेजमेंट द्वारा मैडम रुपाली की देखरेख में यह खून दान कैंप लगाया गया.
-नवीन करण सिंह (बीवीसी-641973)